राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने एसपी कार्यालय राजनांदगांव में रेल्वे सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में राजनांदगांव एसपी, एएसपी, आरपीएफ इंस्पेक्टर डोंगरगढ़, सीआरपीएफ डोंगरगढ़ एवं थाना डोंगरगढ़ प्रभारी व उप निरीक्षक कोतवाली शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने एसपी कार्यालय राजनंादगांव के सभागार में रेल्वे सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली।
इस दौरन एसपी मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव राहुल देव शर्मा, आरपीएफ डोंगरगढ़ निरीक्षक प्रशांत अन्डक, जीआरपीएफ डोंगरगढ़ उप निरीक्षक हरिश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी प्रभारी (जीआरपी) राजनंदगांव मनोहर राव ठाकरे एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चंद्रा, उप निरीक्षक थाना कोतवाली राजनांदगांव धनीराम नारंगे मौजूद रहे।
बैठक में आईजी श्री झा ने कहा कि पटरी पर शव मिलने की स्थिति में किसी भी तरह के सीमा विवाद को समाप्त करने पुलिस को अहम निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा है कि पटरी पर शव की सूचना पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल आवश्यक बंदोबस्त करें। साथ ही जीआरपी व आरपीएफ के समन्वय से आगे की विधिक प्रक्रिया को पूरा कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी किसी भी स्थिति में रेल का आवागमन बाधित न हो। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अधिक सतर्कता बरते जाने की बात कही गई। रेल्वे स्टेशनों में मादक पदार्थों एवं मानव तस्करी रोकथाम हेतु जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें तथा रेल्वे कॉलोनियों एवं स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं। जिससे अपराध घटित होने की प्रबल संभावना रहती है।
ऐसे क्षेत्र चिन्हांकित कर जिला पुलिस बल एवं रेल्वे पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा युवक/युवतियों को रेल्वे के माध्यम से नौकरी दिलाने मजदूरी के नाम से एवं अन्य कार्य हेतु बाहर ले जाते हंै। मानव तस्करी की घटना को रोकने हेतु जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर ऐसे प्लेसमेंट एजेंसियों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखते उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।