राजनांदगांव
बोरी स्कूल में सिकलिंग सेल जागरूकता अभियान आयोजित
20-Jun-2024 4:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। शासकीय उ.मा. शाला बोरी में सिकलिंग सेल जागरूकता अभियान प्राचार्य अनीता सहारे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पोस्टर चित्र के माध्यम से सिकलिंग सेल को प्रदर्शित किया गया।
प्राचार्य अनीता सहारे ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते कहा कि सिकलिंग से ग्रसित मनुष्य की शारीरिक स्थिति कैसी होती है, उनको कौन-कौन सी बीमारी हो जाती है, सिकलिंग होने के कारण, बचाव एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी। जीव विज्ञान के व्याख्याता विभा कायरकर ने भी सिकलिंग सेल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बॉबी नन्हारे, श्रद्धा तिवारी, दीपिका साहू, सीमा धमकेश, आयुषी भटनागर, विधि चौरसिया, अनीता यादव, उमेश दास वैष्णव सहित अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे