राजनांदगांव
.jpg)
विद्युत विभाग ने सप्ताहभर से टूटे तार की नहीं की थी मरम्मत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही से एक परिवार के मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है। विद्युत अमले ने तेज अंधड़ के बाद खेत में करंट दौड़ रही तार की मरम्मत नहीं की। नतीजतन 5 साल के मासूम की करंट से मौत हो गई। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
बांकल के रहने वाले दिलेश्वर साहू का 5 साल का बेटा दानेश्वर साहू आज खेत में गिरे एक बिजली तार के संपर्क में आ गया। तार में दौड़ रहे करंट ने मासूम को अपने चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि सप्ताहभर पहले तेज अंधड़ के चलते विद्युत पोल से तार टूटकर खेत में गिर गया था। इसकी सूचना तुमड़ीबोड़ विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन विद्युत अमले ने तार को खंभे से नहीं जोड़ा। तकरीबन 6 दिन तक तार खेत में पड़ा रहा और आज खेत में खेलते हुए 5 साल के मासूम की करंट से जान चली गई।
इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है। ग्रामीणों ने पूरे मामले के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।