राजनांदगांव

बाधित विद्युत आपूर्ति को कर्मियों ने किया बहाल
19-Jun-2024 8:04 PM
बाधित विद्युत आपूर्ति को कर्मियों ने किया बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। मौसम में आए बदलाव के कारण गत दिनों मानपुर-मोहला, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ एवं राजनांदगांव में आए आंधी-तूफान के कारण विद्युत वितरण तंत्र को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। तूफान के कारण अनेक स्थानों पर दर्जनों पेड़ विद्युत लाईनों के ऊपर गिर गए थे एवं डंगालियां विद्युत लाईन के तारों में फंस गई थी। इस कारण बिजली के खंभे सहित वितरण तंत्र में ब्रेक-डाउन का गहरा असर हुआ था। इस व्यवधान को दूर करने विद्युत कर्मियों ने कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों से यथासंभव जल्द विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों मानपुर,  मोहला,  छुरिया,  डोंगरगांव,  डोंगरगढ़,  खैरागढ़ एवं राजनांदगांव में जब आंधी-तूफान से क्षेत्र के सभी फीडर ट्रिप हो गए तो विद्युत कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला। राजनांदगांव के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान के कारण ट्रांसफार्मर, डीपीए 11 केव्ही लाइनों एवं एलटी लाइनों के 41 से अधिक खंभे पूरी तरह से टूट गए,  दो से तीन स्थानों पर वितरण ट्रांसफार्मर भी विफल हुए एवं अनेक स्थानों में बिजली लाइन के तार भी बुरी तरह से टूट गए।

 विद्युत वितरण तंत्रों में हुई टूट फूट के कारण अनेक स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।  विद्युत कंपनी के उच्च अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की सहायता से अतिरिक्त गैंग बनाकर तथा फ्यूज ऑफ कॉल ठेकेदार से अतिरिक्त गैंग लेकर सीमित समय-सीमा में दुरुस्तीकरण की कार्रवाई की गई। 

छत्तीसगढ़  राज्य विद्युत पारेषण तथा वितरण कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष पी. दयानंद द्वारा राज्य मुख्यालय स्तर पर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। विद्युत कंपनी प्रशासन ने जनता से यह अपील की है कि किसी भी स्थान पर ऐसी परिस्थितियों में धैर्य रखें क्योंकि सुधार तथा आपूर्ति बहाली का कार्य मानवीय श्रम से ही संभव होता है।


अन्य पोस्ट