राजनांदगांव

साकेत साहित्य परिषद की मासिक बैठक व काव्य गोष्ठी
19-Jun-2024 4:37 PM
साकेत साहित्य परिषद की मासिक बैठक व काव्य गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। साकेत साहित्य परिषद सुरगी द्वारा मासिक बैठक एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संगठनात्मक चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 जुलाई को नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाएगा । रजत जयंती पर स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। जिसके लिए रचनाएं आमंत्रित की गई है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि वीरेन्द्र तिवारी वीरू ने की। इस दौरान कुबेर सिंह साहू ने कहा कि साकेत साहित्य परिषद में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का हमेशा पालन होते रहा है। परिषद अपने नियमावली अनुसार खरा उतरा है।

वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि साकेत साहित्य परिषद ने विगत 25 वर्ष में जिले ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साकेत के सदस्यों ने अपनी सक्रियता और जागरूकता से साकेत को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। लखनलाल साहू ने कहा कि परिषद द्वारा मासिक गोष्टी एवार्षिक समारोह के जरिए समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है। यूनुस अजनबी ने कहा कि जिस प्रकार से साकेत साहित्य परिषद ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है वह अन्य साहित्यिक संस्थाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

द्वितीय दौर में सरस का गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य पाठ करने वाले कवियों में वीरेंद्र तिवारी, मानसिंह ठाकुर, लखन लाल साहू, ओमप्रकाश साहू, फागू दास कोसले, कुलेश्वर दास साहू, कैलाश साहू, फकीर प्रसाद साहू, युनुस अजनबी, आनंद राम सार्वा, पवन यादव, डोहर दास साहू शामिल हैं। परिचर्चा, गोष्ठी का संचालन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, ओमप्रकाश साहू एवं आभार व्यक्त कुलेश्वर दास साहू ने किया।


अन्य पोस्ट