राजनांदगांव

पुलिया से टकराई बाइक, चालक की मौत
19-Jun-2024 4:35 PM
पुलिया से टकराई बाइक, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। लापरवाही और तेज गति से दो पहिया वाहन चलाते चालक ने बाइक को पुलिया से टकरा दिया। इस घटना में चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक में साथ बैठा युवक बाल-बाल बचा।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को मोहनपुर चारभठा निवासी देवचरण यादव (25) अपने भांजा भोजलाल यादव के साथ ग्राम मोहनपुर चारभाठा से ग्राम तोतलभर्री रिश्तेदारी में जाने निकला था। ग्राम ढ़ारा से ग्राम तोतलभर्री के बीच अपनी मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर कारीमाठी पुलिया में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस घटना में उसके सिर, माथे में चोंट लगने से मौत हो गया एवं पीछे बैठे भोजराज को चोंट नहीं आई। डायल - 112 द्वारा मृतक के शव को लेकर मरच्युरी में रखा गया है। घटना की रिपोर्ट पुलिस से बुधराम यादव ने दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट