राजनांदगांव

भंडारण व वितरण एवं प्रदर्शन पर तत्काल रोक
19-Jun-2024 4:35 PM
भंडारण व वितरण एवं प्रदर्शन पर तत्काल रोक

राजनांदगांव, 19 जून। उप संचालक कृषि एवं अधिसूचित प्राधिकारी (उर्वरक) नागेश्वर लाल पाण्डे ने अमोनियम सल्फेट उर्वरक अमानक स्तर का पाए जाने पर भण्डारण व वितरण एवं प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि गुजरात स्टेट फर्टिलाईजर एण्ड केमिकल लिमिटेड बड़ोदरा गुजरात द्वारा निर्मित उर्वरक अमोनियम सल्फेट को विक्रेता अरोरा एग्रीटेक डोंगरगढ़ से उर्वरक का नमूना विश्लेषण के लिए उप संचालक कृषि उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला लाभांडी रायपुर भेजा गया था।

प्रयोगशाला द्वारा विश्लेषण में उर्वरक नमूना अमानक स्तर का पाया गया।


अन्य पोस्ट