राजनांदगांव

सोमवार व मंगलवार को निगम में शिविर आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। नगर निगम सीमाक्षेत्र मेें निर्मित निगम स्वामित्व की विधिवत आबंटित दुकानों तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन पश्चात अनुबंध नहीं कराने तथा किराया जमा नहीं करने वालों के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को निगम टाउन हाल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून तथा 18 जून को आयोजित शिविर में 14 दुकानदारों ने अनुबंध कराया।
अनुबंध के संबंध में उपायुक्त मोबिन अली ने बताया कि 11 जून को आयोजित शिविर में 5 दुकानदारों ने अनुबंध कराया।
इसी प्रकार 18 जून को आयोजित शिविर में 9 दुकानदारों ने अनुबंध कराने दस्तावेज जमा कराया। उन्होंने बताया कि 5 दुकानों में 3 दुकान मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की एवं 2 दुकान निगम स्वामित्व की जिसका अनुबंध कराया गया और 9 दुकानों का अनुबंध कराने दस्तावेज प्राप्त हुआ। जिसमें 2 दुकान मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की है तथा 7 दुकाने निगम स्वामित्व की है। जिसका अनुबंध कराया जा रहा है।
उपायुक्त मोबिन अली ने कहा कि निगम स्वामित्व की दुकानों के अनुबंध के लिए आवश्यक दस्तावेज में भुगतान किए गए प्रीमियम की रसीद की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, दो गवाह आधार कार्ड की प्रति लेकर उपस्थित होना है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों के अनुबंध के लिए, 8 सौ रुपए का स्टॉम्प, 8 हजार रुपए की रसीद, आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, दो गवाह, आधार कार्ड की प्रति लेकर अनुबंध करा किराया जमा कर सकते हैं। उन्होंने निगम स्वामित्व की दुकानों के अनुबंध नहीं कराने वाले दुकानदारों तथा स्वावलंबन योजना के आबंटितों से सोमवार व मंगलवार को टाउन हाल में उपस्थित होकर अनुबंध करा किराया जमा करने की अपील की है।