राजनांदगांव

कृषि उपज मंडी प्रांगण में 21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
19-Jun-2024 4:27 PM
कृषि उपज मंडी प्रांगण में 21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि सांसद संतोष पाण्डेय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण बसंतपुर राजनांदगांव में सुबह 7 से 8 बजे तक सामूहिक योग अभ्यास किया जाएगा। जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउड गाईड के विद्यार्थियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होने निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 जून की शाम को योग रिहर्सल किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, गद्दा, साउण्ड सिस्टम, मेडिकल, पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 

 

 उन्होंने इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट