राजनांदगांव

एकादशी पर पिलाया गन्ना रस
19-Jun-2024 4:26 PM
एकादशी पर पिलाया गन्ना रस

राजनांदगांव, 19 जून। भक्ति मंडल की महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला एकादशी अवसर पर भदौरिया चौक में राहगीरों को लगभग एक हजार गिलास शीतल गन्ना रस पिलाकर सेवा का कार्य किया। इस अवसर पर समिति की 22 सदस्य उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट