राजनांदगांव

कार्यक्रम के संचालन के लिए अफसरों को मिला दायित्व
19-Jun-2024 4:24 PM
कार्यक्रम के संचालन के लिए अफसरों  को मिला दायित्व

राजनांदगांव, 19 जून। जिला स्तरीय दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल डे ऑफ योग 2024 का प्रदर्शन हर गांव-शहर तक पहुंचने का संदेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 जून को सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक कृषि उपज मंडी प्रांगण बसंतपुर राजनांदगांव में सामूहिक योग अभ्यास सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय को नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी सार्वजनिक संस्थानों, अस्तपालों, स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों, पुलिस स्टेशनों, बस स्टेशनों, ग्राम पंचायत, नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, तहसील, विद्यालय, महाविद्यालय, छात्रावास सहित अन्य स्थलों पर योग पर इंटरनेशनल डे ऑफ योगा 2024 बैनर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने विकासखंड स्तरीय दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मे लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।


अन्य पोस्ट