राजनांदगांव

बलौदाबाजार हादसे के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार - कांग्रेस नेता
18-Jun-2024 4:00 PM
बलौदाबाजार हादसे के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार - कांग्रेस नेता

 घटना के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जून। बलौदाबाजार में हुए हिंसक घटना के विरोध में मंगलवार को प्रदेशव्यापी धरना के तहत स्थानीय ईमाम चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेसी नेताओं ने धरना देकर सरकार की प्रशासनिक विफलता करार दिया।

कार्यक्रम की प्रभारी पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। सतनामी समाज बाबा घासीदास के सिद्धांतों को लेकर चलने वाला समाज है। समाज अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहा था। राज्य सरकार के ही शरारती तत्वों ने आंदोलन को हिंसक बना दिया। समाज को न्याय दिलाने के बजाय भाजपा नेताओं ने साजिश के तहत बदनाम कर दिया। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना से सतनामी समाज की भावनाएं आहत हुई है।

यह दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। गिरौदपुरी में सतनाम पंथ के जैतखांभ में हुई छेड़छाड़ की घटना राज्य सरकार की नाकामियों का नतीजा है।

 महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते मणिपुर जल रहा है, उसी तरह विष्णुदेव साय सरकार की कमजोरी के चलते बलौदाबाजार जल रहा है। कार्यक्रम को पूर्व महापौर सुदेश देशमुख समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। प्रदर्शन के दौरान प्रतिमा चंद्राकर, हेमा देशमुख, कुलबीर छाबड़ा, भागवत साहू, हर्षिता बघेल, छन्नी साहू, शाहिद भाई, मेहुल मारू, झम्मन देवांगन, सुदेश देशमुख, मनीष गौतम, अमित चंद्रवंशी, दुलारी साहू, प्रवीण मेश्राम, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, धनेश पाटिला, सिद्धार्थ डोंगरे, माया शर्मा, सूर्यकांत जैन, रूपेश दुबे शामिल थे।


अन्य पोस्ट