राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 जून। नए शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत 18 जून से हो रहा। शाला खुलने के पूर्व की तैयारी की समीक्षा हेतु जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक खोमलाल वर्मा द्वारा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों की बैठक ली गयी। समीक्षा बैठक में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
बैठक में शाला की सफाई, बच्चों का दाखिला, ड्राप आउट बच्चो का पुन: प्रवेश, किचन रूम की सफाई, वृक्षारोपण, शाला प्रवेश उत्सव, एसएमसी बैठक, अभिलेख का संधारण, न्यौता भोजन, पुस्तक गणवेश वितरण इत्यादि पर निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व सत्र के उपलब्धि पर बीईओ मोहला ने प्रधान पाठको की प्रशंसा भी किया तथा आने वाले समय में सभी प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों को शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रधान पाठको को नए सत्र में मध्यान्ह भोजन संचालन व सफाई व्यवस्था को गंभीरता से ध्यान देने कहा गया। सभी ऑनलाइन कार्यों में शिक्षकों को दक्ष होने के लिए मोटिवेट किया गया।
कैश बुक व स्टॉक पंजी नियमानुसार संधारित करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए है। शिक्षको का पहनावा, व्यवहार विद्यालय के गरिमा अनुरूप रखने को कहा तथा शराब सेवन, पान गुटखा खाकर स्कूल आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।