राजनांदगांव

नांदगांव विस के कार्यकर्ताओं से होगी चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। राजनांदगांव लोकसभा में मिली शानदार जीत की खुशियां बांटने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 जून को विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे, वहीं राजनांदगांव विधानसभा के विधायक और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव और प्रभारी मंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होने वाले इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
जिला भाजपाध्यक्ष रमेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। सीएम और अन्य आला नेता बैठक में 15 जून की देर शाम मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव विधानसभा में मिली बढ़त से भाजपा की जीत की राह आसान हुई। नतीजतन भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को जीत मिली, अन्यथा वह कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल से कई दौर में पीछे चल रहे थे। राजनांदगांव की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ने एकतरफा पार्टी के पक्ष में बढ़त दिलाने में सहायक बनी। राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा को 57 हजार की लीड मिली। इसी बढ़त से भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ।
बताया जा रहा है कि एक निजी होटल में मुख्यमंत्री साय और विस अध्यक्ष रमन सिंह 4 बजे के बाद कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष मुलाकात करेंगे।
दरअसल, यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। आला नेता कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनकी रणनीति के सफल होने पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद रहेंगे। भाजपाध्यक्ष पटेल की अगुवाई में तैयारी जोरों पर है।