राजनांदगांव

जमीन विवाद, मां संग बेटे ने की पिता की हत्या
13-Jun-2024 1:17 PM
जमीन विवाद,  मां संग बेटे ने की  पिता की हत्या

राजनांदगांव, 13 जून। तुमड़ीबोड़ इलाके के झिटिया गांव में एक जमीन विवाद पर एक पुत्र ने मां के साथ मिलकर पिता की घर में रखे लोढ़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। खाना खाने के बाद आरोपी और मृतक में विवाद हुआ। इसके बाद हत्या की घटना हुई। मिली जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी के झिटिया गांव के रहने वाले प्रीतम साहू का अपने बेटे और पत्नी के साथ जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी पुत्र ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की मसाला पीसने में प्रयुक्त होने वाले लोढ़े से सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच कर रही तुमड़ीबोड़ पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।

 


अन्य पोस्ट