राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। पेंशनरों की सामूहिक बैठक गत् दिनों आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने कहा कि पेंशनरों को अपने जीवन की शेष अवधि राष्ट्र सेवा एवं समाजसेवा में नियोजित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर सरकार द्वारा पेंशन पाते हैं, इसलिए आर्थिक रूप से संपन्न हैं। नौकरी में रहते हमने राष्ट्र की सेवा की है, किन्तु अब हमारे पास पर्याप्त समय के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा करनी चाहिए।
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डीएन साहू ने कहा कि अगले माह होने वाले पेंशनरों के प्रांतीय चुनाव में डॉ. केएल टांडेकर राजनांदगांव जिला की ओर से प्रांताध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहेंगे। जिसका पेंशनरों ने समर्थन किया है। बैठक की प्रांतीय महामंत्री केपी सिंह, कुमर्दा तहसील अध्यक्ष पीआर चंद्रवंशी, राजनांदगांव तहसील अध्यक्ष जीएल सोनबोईर, छुरिया तहसील से कोलूराम साहू, राजनांदगांव शहर से बीटी वाल्दे ने अपने तहसील का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में डीडी पाण्डे, शिवप्रसाद टेमरे, एसके सिंह, गैंदराम देवांगन, आरके दुबे, एएस अंसारी, पुष्पा सावरकर, हसिना बेगम खान सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महासचिव जीआर देवांगन ने की। यह जानकारी नगर अध्यक्ष बीटी वाल्दे द्वारा दी गई।