राजनांदगांव

बढ़ते प्रदूषण पर उचित व्यवस्था करने भामसं ने उठाई मांग
12-Jun-2024 8:46 PM
बढ़ते प्रदूषण पर उचित व्यवस्था करने भामसं ने उठाई मांग

 प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात

राजनांदगांव, 12 जून। जिले में बढ़ते प्रदूषण और इसके रोकथाम के उपाय करने को लेकर भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर सुझाव दिया। साथ ही इसके लिए सहयोग करने की भी बात कही।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू के अनुसार कलेक्टर को प्रस्तुत ज्ञापन में कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या जिले या देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रदूषण के कारण नागरिकों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में पेड़ों की कटाई काफी बढ़ गई है और पर इसकी तुलना में वृक्षारोपण कम हो रहा है। इस वजह से तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ गई है। सही प्रकार से जल संरक्षण न हो पाने के कारण भूजल का स्तर नीचे जाने लगा है, इससे कई स्थानों पर पानी की समस्या बढऩे लगी है।

भामसं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते कहा कि जिले में होने वाली सभी प्रकार के प्रदूषणों पर विशेष ध्यान देते इसके रोकथाम के तत्काल उपाय, वायु प्रदूषण पर विशेष ध्यान देने, नदी-नालों के पानी को प्रदूषित होने से बचाने, अनावश्यक पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने, वृक्षारोपण पर ध्यान देने, सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामानों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने, जल संरक्षण पर ध्यान देते वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के जल को भूजल में रिचार्ज करने की व्यवस्था, शहर से निकलने वाले कचरों के प्रबंधन की उचित व्यवस्था तथा ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा, सुदर्शन दास मानिकपुरी, नरेश कुमार साहू, गोपाल साहू, अल्का बारसागढ़े, भारती शर्मा, धनेश्वरी साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट