राजनांदगांव

नादगांव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंटकर भूपेश ने कहा शुक्रिया
12-Jun-2024 5:58 PM
नादगांव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से  भेंटकर भूपेश ने कहा शुक्रिया

 सबके सहयोग पर की तारीफ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को विधानसभावार समीक्षा बैठक के तहत राजनांदगांव विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से औपचारिक चर्चा कर लोकसभा चुनाव में कठिन परिश्रम करने पर सबको शुक्रिया कहा। 
उन्होंने चुनावी नतीजों में मिली हार से परे कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की। पूर्व सीएम ने स्थानीय एक निजी होटल में आयोजित बैठक में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में मिली लीड की सराहना की। साथ ही सभी पदाधिकारियों की चुनावी भागीदारी पर भी आभार जाहिर किया। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। 

उन्होंने बैठक में चुनाव परिणाम के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों के उनसे नहीं मिलने आने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम चाहे कुछ भी हो, कार्यकर्ताओं के मेहनत के चलते उन्हें 6 लाख मत मिले। इधर बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते बलौदाबाद में हुई घटना को उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की विफलता करार देते कहा कि पूर्व में समाज द्वारा अमर गुफा में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस ने उनकी मांगों को हल्के में लिया। नतीजा प्रदेश के इतिहास में कलेक्टोरेट में आगजनी की घटना हुई। 

उन्होंने कहा कि आगामी 14 जून को सभी कांग्रेसी बलौदाबाजार जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। पूर्व सीएम ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि अब देश में भय का वातावरण नहीं है। मोदी सरकार के घटक दलों की ओर से ही विरोध की आवाजें उठ रही है। 

उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने डराकर चुनाव लडऩे का प्रयास किया। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीतने के लिए हेलमेट, पैसा और दारू बांटना पड़ गया। बघेल ने कहा कि देश की आबोहवा बदल रही है।


अन्य पोस्ट