राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री, 2 पकड़ाए
11-Jun-2024 7:20 PM
अवैध शराब बिक्री, 2 पकड़ाए

राजनांदगांव, 11 जून। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को छुरिया पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृृत्व में थाना छुरिया पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवकुमार कुंभकार से 14 पाव देशी शराब एवं बिक्री रकम 300 रुपए एवं ज्ञानेन्द्र सिंह से 15 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 320 रुपए आरोपियों के कब्जे से कुल 29 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2610 रुपए एवं बिक्री रकम 620 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट