राजनांदगांव

निगम में प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को शिविर
11-Jun-2024 4:36 PM
निगम में प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को शिविर

 दुकानों का अनुबंध व किराया होगा जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जून। नगर निगम सीमाक्षेत्र मेें निर्मित निगम स्वामित्व की विधिवत आबंटित दुकानों तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन पश्चात अनुबंध नहीं कराने तथा किराया जमा नहीं करने वालों के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को निगम के राजस्व कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दुकानों का अनुबंध एवं किराया जमा कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निगम सीमाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नगर निगम द्वारा दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसे विधिवत प्रक्रिया कर नीलामी के माध्यम से उच्चतम बोलीकर्ताओं को आबंटित किया गया है, कुछ दुकानदारों द्वारा नीलामी उपरांत अनुबंध नहीं कराया गया है और न ही किराया जमा किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र में निर्मित दुकाने जिन्हें विधिवत आबंटित किया गया है, उनका भी अनुबंध नहीं हुआ है, जिसे ध्यान में रखकर आबंटितों की सुविधा के लिए आयुक्त गुप्ता के निर्देश पर निगम के राजस्व कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा। जिसमें आबंटिति अनुबंध करा किराया जमा कर सकते हैं।

उपायुक्त मोबिन अली ने बताया कि निगम स्वामित्व की दुकानों के अनुबंध के लिए आवश्यक दस्तावेज में भुगतान किए गए प्रीमियम की रसीद की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, दो गवाह आधार कार्ड की प्रति लेकर उपस्थित होना है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों के अनुबंध के लिए 8 सौ रुपए का स्टॉम्प, 8 हजार रुपए की रसीद, आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, दो गवाह, आधार कार्ड की प्रति लेकर अनुबंध करा किराया जमा कर सकते हैं। उन्होंने निगम स्वामित्व की दुकानों के अनुबंध नहीं कराने वाले दुकानदारों तथा स्वावलंबन योजना के आबंटितों से सोमवार व मंगलवार को उपस्थित होकर अनुबंध करा किराया जमा करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट