राजनांदगांव
रेल यात्रियों को नि:शुल्क शीतल ठंडा जल वितरण
11-Jun-2024 4:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 11 जून। मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार के समन्वयक योगेश साहू एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि मां गायत्री दिया मंडल गायत्री परिवार, बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा संस्कारधानी के संस्कार ही है सेवा ही उद्देश्य को लेकर गर्मी के 3 महीने तक प्रतिदिन राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों को जनरल बोगी तक पहुंचकर नि:शुल्क शीतल ठंडा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के संयोजक योगेश साहू सौरभ खंडेलवाल, सतीश मोटलानी एवं प्रतीक चोपड़ा ने आदि ने मिलकर रेल यात्रियों को नि:शुल्क शीतल ठंडा जल वितरण कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे