राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। संस्कारधानी तीरंताजी संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित ग्रीष्मकॉलीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है।
उक्त शिविर मेें खेलो इंडिया सेंटर गीदम के सीनियर मेडलिस्ट कोच प्रभु पोर्ते ग्रीष्मकॉलीन शिविर में अतिथि कोच के रूप में आमंत्रित किया गया था। उनके द्वारा तीरंदाजी का बेसिक से लेकर एडवांश लेवल तक का तीरंदाजी प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया।
संस्कारधानी तीरंदाजी संघ के कोच राहुल साहू व कुशल रजक ने कहा कि इस तरह बीच-बीच में वरिष्ठ कोच का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था खिलाडिय़ों के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वौरान खेलों इंडिया सेंटर गीदम के कोच प्रभु पोर्ते के स्वागत एवं सम्मान हेतु कमला कॉलेज के स्पोर्ट टीचर डॉ. नीता नायर, दिग्विजय कॉलेज के स्पोर्ट टीचर अरूण चौधरी उपस्थित थे। राहुल साहू ने कहा कि वर्तमान में 60 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। भविष्य में उक्त प्रशिक्षण का लाभ बच्चों के खेल प्रतिभा में दिखाई देगा।