राजनांदगांव

शराब संग दो आरोपी पकड़ाए
09-Jun-2024 8:19 PM
शराब संग दो आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 9 जून। अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले आदतन दो बदमाशों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 9 दर्जन पौवा देशी प्लेन शराब और एक मोटर साइकिल को जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार 7 जून को डोंगरगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर डोंगरगांव करियाटोला नहर नाली शराब भट्टी रोड के पास घेराबंदी कर रेड की। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी नासिर उर्फ नवसाद खान वार्ड नं. 01 बड़भूम एवं गोपेश्वर साहू निवासी वार्ड नं. 9 ग्राम बड़भूम डोंगरगांव के पास एक नीला रंग के थैला में 106 नग पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब कीमती 9 हजार 540 रुपए एवं एक नग मोटर साइकिल कीमती 60 हजार रुपए कुल कीमती 69 हजार 540 रुपए को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट