राजनांदगांव

नांदगांव की जनता का नेता प्रतिपक्ष ने जताया आभार
राजनांदगांव, 6 जून। अठारहवीं लोकसभा चुनाव के परिणाम आने पर राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की जीत पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही राजनांदगांव लोकसभा की जनता का आभार जताते कहा कि सुशासन पर दुबारा जो भरोसा जनता ने जताया है, उसे हर कीमत पर पूरा किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि मंगलवार को जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं, वो भूपेश बघेल के अहंकार का खात्मा है। पांच वर्ष मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल ने जिस तरह से राजनांदगांव की उपेक्षा की, उससे आम जनता ने पहले ही तय कर लिया था कि किसी भी सूरत में उन्हें जीतने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि संतोष पांडे के 5 वर्षों के कार्यकाल में राजनांदगांव लोकसभा ने विकास के जो नए आयाम गढ़े हैं, जनता ने उस पर फिर एक बार भरोसा जताया है और निश्चित तौर पर इस बार डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की हम नई गाथा गढ़ेंगे।
श्री यदु ने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक राज्य में केवल घोटालेबाजों को संरक्षण, अपराध को बढ़ावा और तरह-तरह के काले कारनामों के जरिए भूपेश बघेल ने केवल अपना और अपने अधिकारियों का घर भरने का काम किया, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही हमने न सिर्फ अपराधों पर अंकुश लगाया, बल्कि जनहित के मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू किया। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव की जनता ने अपना जनादेश भाजपा को देकर फिर एक बार साबित कर दिया है कि किसी भी चुनाव में पैसे के दम पर जनता को खरीदा नहीं जा सकता। जनता सदैव केवल सुशासन को चुनती है और इस बार भी जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया।
श्री यदु ने कहा कि भूपेश बघेल के गुर्गों ने संस्कारधानी का माहौल खराब करने का लगातार प्रयास किया व चुनाव के दौरान विवादित लोगों को सामने रखकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन जनता ने संतोष पांडे पर भरोसा कायम रखा और अगले पांच साल हम फिर जनता के सहयोग से जनहित के सभी विकास कार्यों को पूरा करेंगे।