राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा से नैतिकता के नाते अध्यक्ष पद से तत्काल इस्तीफा देने की बात कही।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि श्री छाबड़ा के अध्यक्षीय कार्यकाल में जिस तरह से राजनंादगांव शहर में कांग्रेस का ग्राफ नीचे होते जा रहा है और विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जिस तरह से 45 हजार से विधानसभा की हार लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से लगभग 57 हजार वोट से जो गढ्ढा आपके नेतृत्व में हुआ है, वह कांग्रेस पार्टी के हित में नहीं हुआ है, इसलिए आप जरा भी राजनीतिक सूचिता यदि रखते है तो कांग्रेस पार्टी के हित में अपने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें, क्योंकि सामने 2024 में नगरीय निकाय के चुनाव हेतु ईमानदार और क्रांतिकारी निर्णय कांग्रेस पार्टी के हित में लेने वाले अध्यक्ष की जरूरत कांग्रेस पार्टी को है, इसलिए आप अध्यक्ष पद का मोह त्याग कर अपने वार्ड की तैयारी करें तो ज्यादा अच्छा होगा, नहीं तो कही उससे भी हाथ न धोना पड़ जाए।