राजनांदगांव

बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए 11 को रमन करेंगे स्वास्थ्य अफसरों संग बैठक
06-Jun-2024 1:37 PM
बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए 11 को रमन करेंगे स्वास्थ्य अफसरों संग बैठक

 मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की समस्या पर होगी चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी और जिला चिकित्सालय की व्याप्त समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 

11 जून को इस आशय से जुड़ी बैठक में मेडिकल कॉलेज में सिलसिलेवार चिकित्सकों की नौकरी छोडऩे और स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही गिरावट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिला चिकित्सालय की कमियों को लेकर चर्चा करेंगे। 

माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था निचले स्तर की हो गई है। चिकित्सकों का नौकरी छोडऩे का क्रम जारी है। स्टॉफ की कमी से मेडिकल कॉलेज में बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है। जबकि जिला चिकित्सालय की स्थिति भी दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। शहर में दो सरकारी बड़े अस्पताल होने के बावजूद मरीजों को बाहर उपचार कराने के लिए जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में सिटी स्केन, एमआरआई की सुविधा नहीं रही है। दोनों अस्पतालों में अच्छे इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों के शरण में मजबूरीवश जाना पड़ रहा है। 

पिछले एक साल के भीतर 20 से ज्यादा चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है। ऐसे में कॉलेज की मान्यता पर खतरा मंडरा रहा है। कैंसर, मेडिसीन, सर्जरी, आर्थो, ईएनटी समेत अन्य रोगों के विशेषज्ञों ने नौकरी छोड़ दी है। मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स की भी किल्लत है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की गिरती स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए एक बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश स्वास्थ्य सचिव, राजनांदगांव कलेक्टर, सीएमएचओ समेत अन्य अफसरों को बुलाया गया है।


अन्य पोस्ट