राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद संतोष पांडे को मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं में हर्ष का माहौल है। स्थानीय नेताओं ने प्रदेश में 11 में से 10 सीट पर भाजपा को मिली जीत को लेकर प्रदेश की जनता का आभार जताया।
जनता को कोटि-कोटि नमन - अभिषेक
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि वह जनता को कोटि-कोटि नमन करते हैं। देश की बागड़ोर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्हालने जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजनीति में राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र का वर्चस्व बढ़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार के साथ सांसद संतोष पांडे बेहतरीन कार्य करेंगे। जिसका निश्चिततौर पर जनता को लाभ होगा।
पांडे की जीत से भाजपा हुई स्थापित - सौरभ
जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी ने सांसद संतोष पांडे की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दोबारा जीत हासिल कर पांडे ने भाजपा को काबिज किया है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। देश में भाजपा की सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ का भी अमूल्य योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें जीतकर भाजपा ने अपना परचम लहराया। राजनांदगांव की जनता को हमारा साधुवाद है।
नांदगांव लोस के मतदाताओंं ने जताया भरोसा - भावेश
भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी भावेश बैद ने भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा डॉ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व में भाजपा को यह बड़ी जीत हासिल हुई है। श्री बैद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पांडे द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर राजनांदगांव लोकसभा के मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है।
इस कारण यह जीत हासिल हुई है। श्री बैद ने इस जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी।