राजनांदगांव

गुमशुदा युवतियों को परिजनों से मिलाया
05-Jun-2024 2:44 PM
गुमशुदा युवतियों को परिजनों से मिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 5 जून। डोंगरगढ़ पुलिस गुमशुदा इंसान की तलाश कर परिजनों से मिलाने के अभियान में लगातार सफलता हासिल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल के लिए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अभियान चलाकर लगातार गुम इंसानों का पता तलाश कर दस्तयाब किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत गुम इंसान के युवती उम्र 19 वर्ष जो 2 जून को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। जिसको 4 जून को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया गया। गुमशुदा लडक़ी से पूछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटिता नहीं होना बताने पर गुमशुदा को उनके परिजनों को सुपुर्दनामे में दिया गया।

इसी तरह एक अन्य मामले में गुम इंसान दस्तयाब पर डोंगरगढ़ पुलिस को एक और सफलता मिली। थाना हथबंद जिला बलौदा बाजार की मदद से गुम युवती को परिजन से बात कराकर अपनों से मिलाया। इसी अभियान के तहत गुम इंसान के युवती 20 वर्ष जो 27 मई को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी।

जिसकी पता तलाश की जा रही थी, जो गुमशुदा युवती अपने प्रेमी के साथ थाना हथबंद जिला बलौदाबाजार में उपस्थित होने पर थाना प्रभारी हथबंद द्वारा थाना डोंगरगढ़ को सूचना देने पर गुमशुदा के परिजनों को थाना में तलब कर जरिये वाटसएप के माध्यम से बात कराया गया, जिस पर युवती अपने परिजन से बात कर अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ आर्य सामाज रायपुर में शादी कर लेना व सुरक्षार्थ रहना बताई, जिस पर परिजन अपनी गुमशुदा लडक़ी से बात कराने व सुरक्षार्थ होने पर डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


अन्य पोस्ट