राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। डोंगरगढ़ के एक गोदाम में रखे सेंट्रिंग प्लेट और अन्य सामानों को चोरी करने वाले चोरों ने पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी के सेंट्रिंग प्लेट व अन्य सामानों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दो नाबालिग समेत 5 पर कार्रवाई की। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी अनिल कुमार गट्टानी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया था कि उसका गोदाम इंदिरा नगर डीबी कालोनी के पास डोंगरगढ़ में स्थित है। गोदाम के अंदर पीछे भाग में लगभग 150 लोहे का सेंट्रिंग प्लेट एवं 60 नग लोहे का पाईप, लोहे का चैन, एंगल के अलावा ठेकेदारी से जुड़े अन्य सामान कीमती एक लाख 20 हजार रुपए को रखा हुआ था। वह 2 जून को सुबह गोदाम गया तो देखा कि गोदाम में रखे सेंट्रिंग सामान चोरी हो गया है। जिसकी रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मामले को लेकर निरीक्षक सीआर चंद्रा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीम बनाकर संदेहियों से पूछताछ में जुटी रही। सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले आरोपी उज्जवल शेंडे (24), राजू मेश्राम (35) और सरताज हुसैन (24) व दो नाबालिग को पकडक़र चोरी के सेंट्रिंग प्लेट सामानों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर एवं नाबालिगों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है एवं घटना के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश की जा रही है।