राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। शहर की निजी शैक्षणिक संस्था गायत्री स्कूल में ईपीएफ राशि में हेराफेरी किए जाने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से एकाउंटेंट के खिलाफ जालसाजी के तहत मामला दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के केशर नगर स्थित गायत्री विद्यापीठ स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों की ईपीएफ राशि को जमा नहीं करने का मामला उस वक्त सामने आया, जब दो साल पहले 8 दिसंबर 2022 को ईपीएफ विभाग की इनफोर्समेंट ऑफिसर नाजमीन केपी द्वारा संस्थान के कर्मचारियों की ईपीएफ राशि जमा नहीं होने की जानकारी दी गई।
इस संबंध में संस्था के एकाउंटेंट उत्तम बिश्वास से जानकारी ली गई। ईपीएफ के लिए वेतन से काटी गई राशि 4 माह से जमा नहीं हुई थी। एकाउंटेंट द्वारा मैनेजमेंट को धोखे में रखकर फर्जी पावतियां दिखाई गई। उस पावती को आफिसर को दिखाया गया। जांच करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। संस्था के तत्कालीन हेड एकाउंटेंट उत्तम बिश्वास पर 2019 से फर्जी दस्तावेज तैयार कर विद्यालय के नेशनल बैंक के खाते में लाखों रुपए का गबन किया गया। इसी तरह एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में उक्त राशि को एकाउंटेंट ने ट्रांसफर किया।
इस तरह 40 लाख 48 हजार 806 रुपए एकाउंटेंट ने गबन कर दिया। संस्था के चेयरमेन बृजकिशोर सूरजन ने पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। संस्था की ओर से एकाउंटेंट द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।