राजनांदगांव

खाद लेकर लौट रहे बुजुर्ग की पेड़ से टकराने से मौत
04-Jun-2024 2:00 PM
खाद लेकर लौट रहे बुजुर्ग की पेड़ से टकराने से मौत

राजनांदगांव, 4 जून। खैरागढ़ जिले में खेती-किसानी की तैयारी के लिहाज से खाद लेकर लौट रहे एक बुजुर्ग की दोपहिया वाहन के पेड़ से टकराने से मौत हो गई। घटना रविवार की शाम की है, जब बुजुर्ग खाद लेकर गांव लौट रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को चांदगढ़ी गांव के रहने वाले बारातू पटेल खेती के लिए खाद खरीदने के लिए खैरागढ़ गए हुए थे। खाद लेकर वापसी के दौरान खैरागढ़-लांजी अंतर्राज्यीय मार्ग में ग्राम पांडादाह के पास वह दोपहिया वाहन से पेड़ से टकरा गए। बताया जा रहा है कि पेड़ के टकराने के कारण बुजुर्ग के सिर और कान में गंभीर चोंटे पहुंची। घायल हालत में उन्हें खैरागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया गया। पंचनामा तैयार कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट