राजनांदगांव

गंडई नपं के सफाईकर्मी से मारपीट
03-Jun-2024 4:24 PM
गंडई नपं के सफाईकर्मी से मारपीट

 राजनांदगांव, 3 जून। गंडई नगर पंचायत के सफाई के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई नगर पंचायत के सफाई कर्मी मनीराम नायक रोज की तरह 2 जून को दोपहर करीब 2 बजे पटेलपारा में सफाई के बाद  एक जगह आराम कर रहा था। उसी दौरान टुकेश्वर धोबी ने किसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं जान से मारने की भी आरोपी ने धमकी दी। उस दौरान अन्य तीन लोग मौजूद थे। मारपीट के शिकार सफाईकर्मी ने गंडई पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट