राजनांदगांव

सिविल कांट्रेक्टर के गोदाम से सवा लाख की चोरी
03-Jun-2024 3:26 PM
सिविल कांट्रेक्टर के गोदाम से सवा लाख की चोरी

डोंगरगढ़ में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 3 जून। डोंगरगढ़ शहर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद थम नहीं रही है। शहर के बीच स्थित एक सिविल कांट्रेक्टर के गोदाम से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के जयस्तंभ चौक वार्ड नं. 12 के रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर अनिल कुमार गट्टानी का इंदिरा नगर बीडी कालोनी में एक गोदाम है। गोदाम के अंदर लगभग सवा लाख रुपए के लोहे का सेंट्रिंग प्लेट, पाईप व चैन एंगल के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था। 15 दिन पहले ठेकेदार गोदाम में रखे सामानों को देखने भी गया था। दो जून की सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो एक लाख 20 हजार रुपए के लोहे के सामान गायब था। ठेकेदार ने आशंका जताई है कि उक्त चोरी 17 मई से 2 जून के मध्य हुआ है। पुलिस के मुताबिक चोरों ने 150 लोहे का सेंट्रिंग, 60 नग लोहे का पाईप, लोहे के चैन एंगल और अन्य सामान को पार कर दिया है।

रिटायर्ड शिक्षक के खेत से पंप के सामान की चोरी

डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक के खेत से सबमर्सिबल पंप में प्रयुक्त एक महंगे कंट्रोलर की चोरी का मामले में पुलिस से शिकायत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मानिकपुर के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रविशंकर श्रीवास्तव ने 18 मई को फसल कटवाने के बाद खेत का रूख नहीं किया था। 22 मई को जब वह खेत पहुंचे तो पंप में फीट कंट्रोलर रोटोमैग गायब था। जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए बताई जा रही है। डोंगरगांव पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है।


अन्य पोस्ट