राजनांदगांव
.jpg)
रविवार को कलेक्टर ने लिया जायजा, पुलिस ने की मॉकड्रिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। लोकसभा चुनाव के नतीजों का वक्त अब आ गया है। दो दिन बाद यानी मंगलवार 4 जून को देशभर में मतों की गिनती के साथ राजनांदगांव लोकसभा के भी नतीजे सामने आएंगे। दो दिन बाद चुनावी नतीजों को लेकर सियासी दलों की धडक़ने बढ़ गई है। राजनांदगांव लोकसभा में शांतिपूर्वक मतगणना के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टर-एसपी व्यापक तैयारी के साथ हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
रविवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्थानीय कृषि उपज मंडी के मतगणना स्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने मॉकड्रील कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रूझानों से नतीजों की स्थिति लगभग स्पष्ट हो जाएगी। राजनांदगांव लोकसभा के 4 जिलों राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ और कवर्धा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। तकरीबन 14 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि चारो जिलों में कुल 700 से ज्यादा कर्मचारी मतगणना कार्य करेंगे। कवर्धा और पंडरिया में 21 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि शेष 6 विधानसभा में 14 टेबलों में मतगणना की प्रक्रिया होगी। इस बीच मतगणना स्थल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। स्थल को तीन सुरक्षा घेरे में रखा गया है। प्रशासन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, प्रेस एवं मीडिया, अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया है। उद्घोषक कक्ष में हर रॉऊंड की जानकारी दी जाएगी। सुबह 7 बजे से सभी अपने टेबल पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि मतों की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं।
राउंडवार दी जाएगी गिनती की जानकारी
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव की गिनती की जानकारी राउंडवार दी जाएगी। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की जानकारी मिलाकर प्रत्येक राउंड में दी जाएगी। इधर मतगणना की शुरूआत डाकमतों से होगी। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी। समूचे लोकसभा के अधीन जिलों के मतगणना स्थलों की निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। राजनांदगांव जिले में बसंतपुर कृषि उपज मंडी में गिनती होगी। मोहला-मानपुर में शासकीय स्कूल, खैरागढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज और कवर्धा में भी एक कॉलेज में मतगणना होगी। सुरक्षा बलों ाके निगरानी के लिए मोर्चे पर तैनात किया गया है। जबकि सीसीटीवी के जरिये भी मतगणना स्थल की प्रत्येक गतिविधि कैमरे में कैद होगी।