राजनांदगांव

आयुष्मान कार्ड से इलाज कर मरीज से ली नगद राशि
02-Jun-2024 4:06 PM
आयुष्मान कार्ड से इलाज कर मरीज से ली नगद राशि

 जय तुलसी नर्सिंग होम का तीन माह के लिए लाईसेंस निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जून। शहर के बसंतपुर-स्टेडियम रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम की कारगुजारी में एक मरीज से आयुष्मान कार्ड द्वारा उपचार के करने के बाद नगद राशि लेने के मामले का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने नर्सिंग होम के लाईसेंस को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं मरीज को नगद राशि वापस किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर -स्टेडियम रोड स्थित संचालित जय तुलसी नर्सिंग होम में शहर के कैलाश नगर के रहने वाले हीरालाल साहू ने अपनी मां टोमनबाई को पिछले दिनों उपचार के लिए जनरल वार्ड में भर्ती किया था। उपचार के दौरान नर्सिंग होम प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड से राशि आहरित की। जैसे ही डिस्चार्ज का वक्त आया तो परिजनों से नगद राशि भी ले ली। पीडि़त मरीज और उसके परिजनों ने इस आशय की शिकायत प्रशासन से की।

 कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर हुई जांच में नर्सिंग होम में हुए फर्जीवाड़ा सामने आया। सीएमएचओ डॉ. नवरतन ने एक जांच कमेटी का गठन किया। जिसमें  शिकायतकर्ता के लगाए गए आरोप को सही पाया गया। जनरल वार्ड में भर्ती कर मरीज से आईसीयू वार्ड का चार्ज ठोका गया।

बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों द्वारा स्वयं के खर्च पर स्थानीय ब्लड बैंक से दो यूनिट ब्लड भी लिया गया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के आयुष्मान कार्ड से दो यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन किए जाने हेतु योजनांतर्गत ब्लॉकिंग किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद सीएमएचओ ने नर्सिंग होम का लाईसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा जिला स्तर से मिली जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर लाईसेंस निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पीडि़त को नगद राशि वापस करने का भी निर्देश दिया गया है।

राज्य शासन ने जय तुलसी नर्सिंग होम को निलंबन अवधि के दौरान अस्पताल में उपयोग की जाने वाली योजना संबंधी समस्त प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने और योजनांतर्गत नए प्रकरण पंजीकृत नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया है।

विवादित रही हैं नर्सिंग

होम की संचालक

बताया जाता है कि जय तुलसी नर्सिंग होम की चिकित्सकीय व्यवस्था पर पहले भी विवाद होता रहा है। स्थानीय इंदिरा नगर में अस्पताल के संचालन के दौरान एक महिला से डिलवरी के दौरान आयुष्मान कार्ड छीन लेने का नर्सिंग होम की संचालक डॉ. जयश्री जैन पर आरोप लगा था। उस दौरान तत्कालिन एएसपी शशिमोहन सिंह ने महिला चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद जय तुलसी नर्सिंग होम के नए भवन के निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी। उस दौरान नगर निगम ने निर्माण पर रोक लगा दी थी। हालांकि निर्माण के दौरान हुए हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से जांच के निर्देश दिए गएथे। अब तक मजदूरों की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि महिला चिकित्सक डॉ. जैन पर उपचार के नाम पर जबरिया मोटी रकम लेने के आरोप लगते रहे हैं। फिलहाल एक बार फिर नर्सिंग होम सुर्खियों में है।


अन्य पोस्ट