राजनांदगांव

रमन ने प्रतिनिधि मंडलों की सुनीं समस्याएं
02-Jun-2024 3:56 PM
रमन ने प्रतिनिधि मंडलों की सुनीं समस्याएं

राजनांदगांव, 2 जून। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का शनिवार को शहर आगमन हुआ। डॉ. सिंह सर्वप्रथम अग्रसेन भवन पुराना बस स्टैंड में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते कहा कि आरोग्य भारती इस दिशा में देशभर में सार्थक प्रयास कर रही है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार लगभग 1 घंटे अग्रसेन भवन के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के पश्चात् डॉ. सिंह विधानसभा अध्यक्ष निवास जीई रोड पहुंचे।  यहां सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने डॉ. सिंह से मुलाकात की। साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल के सुझाव और ज्ञापन पर डॉ. सिंह ने तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भी डॉ. सिंह से मुलाकात कर चर्चा की। डॉ. सिंह ने यहां एक-एक कर सभी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए।


अन्य पोस्ट