राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। भाजपा कार्यालय में शनिवार को आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना कार्य के लिए नियुक्त गणना अभिकर्ताओं व एआरओ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सजग व जागरूक रहकर कार्य करने की बात कही गई।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बैठक में कार्यकर्ताओं को मतगणना कार्य की बारीकियों से अवगत कराते वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच. लाल ने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना है। वे अपने साथ मोबाइल, पेन व तम्बाकू, गुटखा इत्यादि लेकर नहीं आएं तथा समय पर निर्धारित टेबल पर अपना स्थान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य बेहद आवश्यक है। इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। देश की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराते कहा कि पूरा भारत व सारी दुनिया इस बात को अच्छे से समझ रही है कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है, उनके ‘चार सौ पार’ की माला में एक फूल हमारे संसदीय क्षेत्र का भी होगा। इस विश्वास के साथ कार्यकर्ता मतगणना कार्य में लगने गणना स्थल पर उपस्थित हो।
बैठक को लोकसभा चुनाव संयोजक पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा प्रत्याशी व सांसद संतोष पाण्डेय ने भी संबोधित किया व कार्यकर्ताओं को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, सचिन सिंह बघेल, खैरागढ़ के जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, एमडी ठाकुर, सावन वर्मा, लीलाधर साहू, बंटी भाटिया, शिव वर्मा उपस्थित थे।