राजनांदगांव

शराब कोचिया रायपुर से गिरफ्तार
02-Jun-2024 3:31 PM
शराब कोचिया रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जून। फरार शातिर शराब कोचिया को छुरिया पुलिस एवं सायबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते रायपुर से गिरफ्तार किया, वहीं पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार 23 मार्च को थाना छुरिया पुलिस द्वारा चन्दैनीडीह तिराहा के पास नाकाबंदी के दौरान दुपहिया में अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी नरेश ठाकुर एवं रोहित सिन्हा दोनों निवासी पाटेकोहरा के पास से 115 पौवा शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जो पूछताछ में बताए थे कि  शराब व दुपहिया परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी पाटेकोहरा का है। आरोपी परमजीत घटना दिनांक से फरार था, जिसे साइबर सेल के सहयोग से रायपुर से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत एक जून को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट