राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जून। आबकारी एक्ट के फरार आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई करते माननीय न्यायालय भेजा गया।
पुलिस के अनुसार बीते 14 मई को आरोपी गोलू ढीमर द्वारा अपने साथी शरद यादव को अपनी एक्टिवा वाहन से शराब लेने मोहारा शराब भ_ी भेजा गया था। साथी द्वारा शराब लेकर वापस रोड पर आने पर थाना बसंतपुर पुलिस स्टॉफ द्वारा शरद यादव को शराब एवं एक्टिवा वाहन सहित पकडक़र कार्रवाई की गई थी।
शरद यादव द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन में बताया था कि गोलू ढीमर द्वारा उसे शराब बिक्री करने के लिए अपनी एक्टिवा देकर शराब लाने मोहारा शराब दुकान भेजा था। उक्त मामले में आरोपी शरद यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था तथा घटना दिनांक से आरोपी गोलू ढीमर फरार चल रहा था।
एक जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोलू ढीमर निवासी बांसपाई पारा को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शरद यादव से शराब बिक्री करने के लिए अपनी एक्टिवा देकर शराब लाने मोहारा शराब दुकान भेजा था एवं घटना में सम्मिलित स्वीकार किया गया। धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।