राजनांदगांव

नतीजे से पूर्व नांदगांव लोस के कम उम्र के उम्मीदवार की मौत
02-Jun-2024 1:25 PM
नतीजे से पूर्व नांदगांव लोस के कम उम्र के उम्मीदवार की मौत

पीलिया से ग्रसित था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 जून।
राजनांदगांव लोकसभा के चुनावी नतीजों से पहले चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने वाले एक प्रत्याशी की बीमारी के चलते मौत हो गई। चार जून को परिणाम की उम्मीद लगाए बैठे प्रत्याशी की मौत की खबर से परिवार सन्न रह गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के रहने वाले 26 साल के विशेष धमगाये राजनंादगांव लोकसभा से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। इस चुनाव में धमगाये सबसे कम उम्र के प्रत्याशी थे। यह युवा प्रत्याशी पीलियाग्रस्त हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद उपचार के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका। 

विशेष धमगाये स्थानीय पं. किशोरीलाल शुक्ला विधि महाविद्यालय राजनंादगांव का चौथे सेमेस्टर का छात्र था। वर्तमान में चल रहे सेमेस्टर की एक विषय में उन्होंने परीक्षा भी दिलाई। लोकसभा चुनाव में धमगाये को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला था।  
वह पहले भी राजनांदगांव विस से चुनाव लड़ चुके थे।  पीलिया से ग्रसित होने के कारण उनके शरीर के कुछ महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अंतत: वह जीवन और मृत्यु के संघर्ष के बीच अपनी प्राण गंवा बैठे।


अन्य पोस्ट