राजनांदगांव

डेढ़ लाख का ईनामी नक्सली पुलिस की गिरफ्त में
02-Jun-2024 1:24 PM
डेढ़ लाख का ईनामी नक्सली पुलिस की गिरफ्त में

 नक्सली छग के नारायणपुर का रहने वाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 जून।
महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सल मोर्चे में कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख के एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली मूलत: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले का रहने वाला है। उस पर गढ़चिरौली जिले में कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है, वहीं कई थानों में उनके विरूद्ध नामजद आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

गढ़चिरौली पुलिस के मुताबिक पेरमिली जंगल में गश्त कर रही फोर्स को एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसे पकडक़र पूछताछ की गई। जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान सोमा उर्फ दिनेश मासा के रूप में हुई। सोमा के खिलाफ गढ़चिरौली पुलिस ने ईनाम भी घोषित कर रखा था। उस पर डेढ़ लाख रुपए का ईनाम महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित किया गया। हत्या, मुठभेड़, आगजनी एवं अन्य आपराधिक मामलों में सोमा की पुलिस को तलाश थी। 

यहां यह बताना लाजिमी है कि गढ़चिरौली पुलिस न सिर्फ मुठभेड़ के जरिये नक्सलियों की कमर तोड़ रही है, बल्कि गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस काफी सजग है। लिहाजा पिछले दो साल के भीतर 79 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गए।


अन्य पोस्ट