राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 जून। नगर निगम के सभागृह में आयुक्त अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में जल विभाग में पंप कुली के पद पर कार्यरत कर्मचारी गोपाल साहू एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाईकर्मी माधुरी सुभाष व कौशल्याबाई को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदीकरण का चेक दिया गया।
विदाई समारोह में आयुक्त गुप्ता ने कहा कि हमारे तीनों कर्मचारी अपने जीवन का बहुत बड़ा भाग इस संस्था को दिया और आज 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन्होंने स्वास्थ्य एवं जल जैसे महत्वपूर्ण विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन किया और आज के बाद समर्पित होकर वे अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पश्चात जो प्रक्रिया होगी, उसे जल्द पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा जब भी आवश्यकता होगी, निगम परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा।
कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने कहा कि तीनों कर्मचारी लगभग 40 वर्ष का सेवाकाल व्यतीत कर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इन्होंने अपने उम्र का आधा से अधिक समय यहा व्यतीत किए और जनता से सीधे जुड़े विभाग में निष्ठापूर्वक कार्य कर अपनी पहचान बनाकर आज अपने कार्यो से मुक्त हो रहे है। आभार प्रदर्शन समाजकल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने एवं संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे ने किया।
इस अवसर पर सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, लेखापाल शैलेष पाण्डे व पंकज साहू, प्र. निगम सचिव नारायण यादव, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।