राजनांदगांव

बासुला की पंचायत सचिव निलंबित
01-Jun-2024 4:04 PM
बासुला की पंचायत सचिव निलंबित

राजनांदगांव, 1 जून। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा शर्मा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत बासुला की सचिव जयदुर्गा शर्मा द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व स्वेछाचारिता बरतते जय अम्बे बेल्डिंग वक्से के संचालक प्रमोद साहू से हुई वार्तालाप के ऑडियो रिकार्डिंग में राशि लेने एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी चेक जारी करने का ऑडियो रिकार्ड तथा सचिवी दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


अन्य पोस्ट