राजनांदगांव

हत्याकांड के फरार दो आरोपी गिरफ्तार
01-Jun-2024 4:02 PM
हत्याकांड के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

 6 माह पहले डोंगरगढ़ में हुई थी हत्या की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जून। क्वांर नवरात्र मेला के दौरान अक्षय लारोकर हत्याकांड मामले में फरार शेष 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 19  अक्टूबर 2023 से दोनों आरोपी फरार थे। मामले में पूर्व में 11 आरोपियों एवं 3 अपचारी बालकों को पकडक़र न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार क्वांर नवरात्रि पर्व दौरान  19 अक्टूबर 2023 को अन्ना इटली के सामने रेल्वे स्टेशन रोड डोंगरगढ़ के पास मृतक अक्षय लारोकर 28 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ तथा सोहेल राज 26 साल बुधवारी पारा डोंगरगढ़ को निलिख रामटेके, कस्तु, सोहेल मिर्जा, राबिन साईमन एवं अन्य 10-12 साथियों द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से  से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाया था। जिससे अक्षय लारोकर का इलाज के दौरान सीएचसी डोंगरगढ़ में मौत हो गई थी। सोहेल रजा को आई चोंट के इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सालय रिफर किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में आरोपीगण के विरूद्ध धारा. 302, 307, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में कुल 11 आरोपियों एवं 3 नाबालिगों को पकडक़र वैधानिक कार्रवाई करते न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

मामला में आरोपी शेखर ठाकुर उर्फ  खज्जी (24) एवं रवि यादव उर्फ कमलेश उर्फ जुजु (27) घटना दिनांक से फरार था। जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था। 30 मई को फरार आरोपीगण सकुनत में उपस्थित होने की मुखबिर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा टीम तैयार कर आरोपीगण के पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर टीम भेजा गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों को घेराबंदी कर पकडक़र 30 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट