राजनांदगांव

हैदराबाद से मिली गुमशुदा युवती
01-Jun-2024 3:54 PM
हैदराबाद से मिली गुमशुदा युवती

राजनांदगांव, 1 जून। बीते महीने घर में बिना किसी को बताए निकलने वाली युवती को पुलिस ने गुमशुदा रिपोर्ट के बाद हैदराबाद से बरामद किया। डोंगरगढ़ पुलिस ने युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।  एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल के लिए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सीआर चंद्रा द्वारा अभियान चलाकर लगातार गुम इंसानों  का पता तलाश कर दस्तयाब किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत गुम इंसान 21 वर्ष की लडक़ी जो 1 मई 2024 को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। जिसकी डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुम दर्ज दिनांक से क्रमवार जांच करते गुमशुदा का पता तलाश की जा रही थी कि जांच दौरान गुमशुदा का हैदराबाद में होने की सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सीआर चंद्रा द्वारा थाना में पदस्थ स्टॉप का टीम तैयार कर परिजन के साथ हैदराबाद भेजकर सायबर सेल राजनांदगांव एवं सायबर सेल हैदराबाद पुलिस की मदद से गुमशुदा लडक़ी को हैदराबाद से बरामद कर दस्तयाब किया गया। गुमशुदा लडक़ी को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताई, जिसे उनके परिजनों के सुपुर्दनामे में दिया गया।


अन्य पोस्ट