राजनांदगांव

चाकू रखने वाला आरोपी पकड़ाया
01-Jun-2024 3:41 PM
चाकू रखने वाला आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 1 जून। चाकू रखकर घूमने वाले एक व्यक्ति को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार संदिग्ध, चोर, पाकिटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 30 मई को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर परिसर छीरपानी चौक डोंगरगढ़ के पास केवल भ_ नामक व्यक्ति अपने पहने हुए कपड़े के अंदर एक धारदार चाकू छिपाकर घूम रहा है, कोई घटना घटित कर सकता है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी केवल भ_ (22) को एक लोहे का धारदार चाकू  रखकर छिपाकर घूमत हुए पकडक़र आरोपी से एक धारदार चाकू को जब्त कर आरोपी क विरूद्ध  धारा-25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट