राजनांदगांव

परिणाम की घोषणा बाद सीलिंग के संबंध में दिया प्रशिक्षण
31-May-2024 4:08 PM
परिणाम की घोषणा बाद सीलिंग के संबंध में दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 मई। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतों की गणना 4 जून को किया जाना नियत किया गया है। मतगणना और परिणाम की घोषणा के पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया में उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के सामग्रियों, सभी आवश्यक दस्तावेजों और लिफाफों को सहेज कर रखा जाना अति आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सामग्रियों का उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए हैं। कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के साथ ही सभी सामग्रियों को सीलिंग किया जाकर एक निश्चित समय के लिए सहेज कर रखा जाएगा।

एक निश्चित प्रक्रिया और विधि के साथ सभी सामग्रियों और दस्तावेजों को सीलिंग कर रखा जाना निश्चित किया गया है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने के पश्चात सभी कंट्रोल यूनिट से पावर बैंक को निकाल करए कंट्रोल यूनिट को संबंधित केयरिंग बॉक्स में रखा जाएगा। केयरिंग बॉक्स को पुन: सीलिंग किया जाएगा।

सीलिंग के पश्चात इसमें रिटर्निंग अधिकारी का हस्ताक्षर होगा। सभी प्रकार की सीलिंग की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिये किया जाएगा।

सीलिंग कार्य के प्रशिक्षण के संबंध में सहायक रिटर्निग अधिकारी हेमेंद्र भुआर्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों को संभाल कर रखा जाएगा। इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को विधिवत प्रक्रिया के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने निर्देशित किया गया है। जिला मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र सारस्वत, शाहिद कुरैशी, अजय तिवारी ने सीलिंग के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीलिंग कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट