राजनांदगांव

धीरी एनिकट जैसे पेयजल योजना की दुर्गति भाजपा की देन
31-May-2024 4:08 PM
धीरी एनिकट जैसे पेयजल योजना की दुर्गति भाजपा की देन

 भ्रष्टाचारियों को हमराह और जनताको गुमराह न करें रमन - रूपेश

राजनांदगांव, 31 मई। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने डॉ. रमन सिंह के धीरी सहित 24 गांव के पेयजल को राइस मिल द्वारा प्रदूषित किए जाने पर राइस मिल को बंद करने के निर्देश पर कहा कि डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व व विधायक कार्यकाल में क्षेत्र के 24 गांव के लिए पेयजल उपलब्ध कराने वाली धीरी एनिकट की जो दुर्गति और भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघकर इस योजना को तकनीकी रूप से पूरी तरह से फेल करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की नैतिक जिम्मेदारी लेते जांच को सार्वजनिक कर भीषण गर्मी में अपने राजधर्म का पालन करें।

प्रदेश प्रवक्ता दुबे ने कहा कि किस प्रकार से धीरी के नाम पर ईरा में पूरी योजना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करते भौगोलिक स्थिति और खरखरा और तांदुला से पानी के बहाव को भी नजर अंदाज कर 28 करोड़ 77 लाख की योजना को मेंटनेंस के नाम पर 42 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर पीएचई ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के 24 गांव की जनता के साथ जिस प्रकार धोखा किया, वह छत्तीसगढ़ सहित भारत की राजनीति में योजना में एक बदनुमा दाग है। योजना में मापदंड के विपरीत पाइप लाइन डालकर दिखावे का काम किया गया है। जिसकी प्रमाणिकता आज भी धरातल में साफ नजर आती है। आधी-अधूरी योजना को हैंडओवर कर निर्माण एजेंसी को उपकृत करने का काम भी किया गया, तब डॉॅ. सिंह मौन क्यों रहे, क्योंकि अब एक राइस मिल पर कार्रवाई करने का निर्देश देकर जिम्मेदारी से वे बचने का कार्य कर रहे हैं।

डॉ. रमन सिंह से निवेदन है कि वे अपने विधानसभा के बहुचर्चित धीरी एनिकट की भ्रष्टाचार, तकनीकी खामियों की रिपोर्ट जो जांच से प्रमाणित भी है, उस पर कार्रवाई करावें, क्योंकि डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रारंभ हुई अमृत मिशन योजना आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है।

साथ ही खरखरा तक बिना जल संसाधन से अनुमति प्राप्त किए करोड़ की पाइप लाइन बिछाने का जो खुला खेल खेला गया, वह भी सीधे तौर पर पेयजल के नाम पर भाजपा की भ्रष्टाचार की गौरवपूर्ण कहानी है। ऐसी स्थिति में डॉ. रमन सिंह राइस मिल संचालक पर धीरी जलाशय में प्रदूषित पानी बहाने के लिए अपराध दर्ज की भी कार्रवाई कराकर धीरी एनिकट भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कराएं।


अन्य पोस्ट