राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। खैरागढ़ जिले के गंडई में जमीन संबंधी पेशी से लौटने के दौरान एक बाईक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के ग्राम कालेगोंदी निवासी लेखन सिंह राजपूत 29 मई को तहसील कार्यालय गंडई में जमीन संबंधी पेशी पर अपनी मोटर साइकिल से आया था। पेशी के बाद अपने निजी कार्य के बाद वापस अपने घर ग्राम कालेगोंदी जा रहा था कि रात करीब 10 बजे धोधा चौक के आगे अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलते बाइक चालक को एक्सींडेट कर दिया। इससे बाइक चालक लेखन सिंह राजपूत के सिर में गंभीर चोट आने से अधिक रक्तस्राव हुआ और हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोंट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।
गंडई पुलिस से अभय सिंह ने शिकायत करते रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।