राजनांदगांव
खिलाडिय़ों को शर्ट और निकर वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मई। राजनांदगांव जिला कबड्डी संघ द्वारा पिछले डेढ़ महीने से ग्रीष्मकालीन कबड्डी कैंप बालक एवं बालिका का कमला कॉलेज ग्राउंड में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षक ललित कुमार साहू राष्ट्रीय कोच के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि खेल विभाग द्वारा समर कैंप का समापन हो चुका है। समर कैंप का सर्टिफिकेट प्रशिक्षणार्थियों को वितरण किया गया। सभी खिलाडिय़ों को कबड्डी संघ के कोच द्वारा शर्ट और निकर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष के हाथों वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ का समर कैंप 15 जून तक चलेगा। राजनांदगांव जिले में कमला कॉलेज स्थित ग्राउंड पर 50 बच्चों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया एवं डोंगरगढ़ नेहरू कॉलेज में हरीश साहू, तुलसी मांडवी तथा रोहित पड़ोती के नेतृत्व में 60 बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


